6 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा, 645 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
इंदौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा 6 सितंबर से आयोजित की जा रही है। जिसके रोल नंबर 1 सितंबर से जारी हो सकेंगे। 10वीं और 12वीं की इस विशेष परीक्षा में इंदौर जिले में 645 विद्यार्थी शामिल होंगे।
दरअसल, 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम से अंसतुष्ट छात्रों के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 6 सितंबर से विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने रोल नंबर 1 सितंबर से डाउनलोड कर सकेंगे। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र जैन के मुताबिक 10वीं और 12वीं की इस विशेष परीक्षा में 645 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इन सभी के रोल नंबर 1 सितंबर से जारी हो सकेंगे। उन्होंने कहा छात्रों ने जहां से रजिस्ट्रेशन करवाया है, वहीं से छात्र रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं।
7 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा
गौरतलब है कि 10वीं और 12वीं की इस परीक्षा के लिए इंदौर में 4 सेंटर बनाए है, जो महूनाका, विजय नगर, पोलोग्राउंड और छावनी क्षेत्र में है। जबकि महू, देपालपुर और सांवेर में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 10वीं की परीक्षा में 344 परीक्षार्थी तो 12वीं में 301 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
इंदौर
10वीं और 12वीं की विशेष परीक्षा के लिए 1 सितंबर से जारी होंगे नंबर
- 25 Aug 2021