Highlights

इंदौर

10वीं के छात्र पर हमला, कोचिंग के बाहर आरोपी ने मारे चाकू

  • 06 Jan 2024

इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम 10वीं के छात्रों में विवाद हो गया। एक छात्र ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। छात्रों में चिढ़ाने की बात पर विवाद हुआ था। आरोपित छात्र घायल छात्र को बोरो प्लस-बोरो प्लस बोलकर चिढ़ा रहा था। पुलिस ने आरोपित छात्र के विरुद्ध प्राण घातक हमले की धारा में केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक प्रजापत नगर में टोनी पब्लिक स्कूल के समीप की है। साईंबाबा नगर निवासी 16 वर्षीय लक्की इंगले पर उसके साथ पढऩे वाले नाबालिग छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक घायल छात्र ने पुलिस को बताया कि वह कोचिंग से शाम करीब 5 बजे घर लौट रहा था।
आरोपी छात्र ने राम मंदिर के समीप रोका और बोरो प्लस-बोरो प्लस बुलाकर चिढ़ाने लगा। लक्की ने उसे समझाया तो अपशब्दों का प्रयोग करने लगा।इस बात पर दोनों में कहासुनी हो गई और आरोपित छात्र ने कान के पास, सिर में, गर्दन के पीछे और पेट में चाकू मार दिए।