Highlights

बुरहानपुर

10वीं का पेपर नहीं दे पाईं नेपानगर MLA, बोलीं- विधानसभा सत्र है, इसलिए परीक्षा नहीं दे पाए, क्या करें, अगली बार देखेंगे

  • 01 Mar 2023

बुरहानपुर । 1 मार्च से प्रदेशभर में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पहला पर्चा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रखा गया। खास बात यह है कि आम परीक्षार्थियों की तरह नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने भी कक्षा 10वीं की परीक्षा देने के लिए देड़तलाई की शासकीय मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल से फॉर्म भरा था। 1 मार्च को उनका पहला पेपर था, लेकिन मप्र विधानसभा सत्र चलने के कारण विधायक पेपर देने नहीं पहुंच सकीं।
गांव में स्कूल नहीं होने के कारण विधायक सुमित्रा कास्डेकर कक्षा 10वीं नहीं पढ़ पाई थीं। विधायक ने कहा, अभी तो विधानसभा का बजट सत्र है। अब अगली बार देखेंगे। उन्हें परीक्षा केंद्र बुरहानपुर का शासकीय सुभाष उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल मिला। कुछ दिन पहले उन्हें प्रवेश पत्र मिला था। इस पर उनके बचपन का नाम बाली सेमलकर लिखा है। इसी नाम से वह स्वाध्यायी छात्रा के रूप में परीक्षा में शामिल होने वाली थीं। हालांकि प्रवेश पत्र के फोटो पर उनके हस्ताक्षर सुमित्रा कास्डेकर हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी प्रवेश पत्र पर उनके पिता लाबू सेमलकर और मां जानकी बाई का नाम भी है।
पढ़ाई छोड़ने के 21 साल बाद पहली बार देने वाली थीं परीक्षा
सुमित्रा कास्डेकर पढ़ाई छोड़ने के 21 साल बाद परीक्षा देने वाली थीं। बताया जा रहा है कि बुधवार को उनका बजट सत्र में शामिल होना भी जरूरी था। विधायक एक सामान्य परीक्षार्थी की तरह ही परीक्षा में शामिल होने वाली थी। उन्होंने विषय हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गणित, संस्कृत, अंग्रेजी और विज्ञान से परीक्षा फॉर्म भरा था।
जानिए कौन हैं विधायक सुमित्रा कास्डेकर
सुमित्रा कास्डेकर का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती जिले के सेमाडोह में 15 अगस्त 1983 को हुआ था। स्कूल के दस्तावेजों में उनका नाम बाली सेमलकर दर्ज है। सुमित्रा का जन्म का नाम है। उन्होंने 8वीं तक शिक्षा प्राप्त की। गांव में स्कूल नहीं होने के कारण इसके आगे नहीं पढ़ पाई। 1999 में उनकी शादी देड़तलाई के वेटनरी डॉक्टर राजेश कास्डेकर से हुई। शादी के बाद उनकी पढ़ने की इच्छा रही, लेकिन जिम्मेदारियों के कारण वे इसे पूरा नहीं कर पाईं।