Highlights

लखनऊ

10वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी रिटायर्ज जज की बेटी, मौत

  • 07 Nov 2024

लखनऊ. लखनऊ में एक हाउसिंग सोसायटी की 10वीं मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर एक महिला की मौत हो गई. मृतका के पिता ने अपने दामाद पर ही बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनकी बेटी को उसके पति ने ही ऊपर से गिरा दिया. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. 
पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना एसजीपीजीआई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वृंदावन योजना में अरावली एन्क्लेव सोसायटी में शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई. यहां एक महिला की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. मृतक महिला दो बच्चों की मां है.  
पुलिस के मुताबिक, महिला के पिता शारदा प्रसाद तिवारी एक रिटायर्ड एडिशनल जिला जज हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके दामाद ने ही बेटी की हत्या की है. उसने ही 10वीं मंजिल से गिराकर मार डाला. उन्होंने ये भी दावा किया कि दामाद उनकी बेटी प्रीति को शादी के बाद से ही पैसों के लिए परेशान कर रहा था.  
साभार आज तक