इंदौर। लोकसभा पिछड़ा वर्ग कांग्रेस संगठन के अध्यक्ष हिमांशु यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश की बिगड़ी बदहाली और जनता पर बीजेपी सरकार द्वारा किए जा रहे अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाकर खुशहाली लाने के लिए कमलनाथ ने जो जनता को 11 वचन दिए उन 11 वचनों को गंगाजल के साथ आज विधानसभा एक के भागीरथपुरा में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने गलों में तिरंगा दुपट्टा और केसरिया दुपट्टा डालकर हाथों में पेम्पलेट और गंगाजल की बोतल लेकर जनता के बीच घर-घर पहुंचे और आमजन को पंपलेट देकर पेम्पलेट में लिखें 11 वचन और भाजपा सरकार में सुशासन द्वारा किऐ जा रहे कार्यों से लोगों को अवगत करा कर कार्यकर्ताओं ने एक गंगाजल की बोतल भी दी और कहा कि कांग्रेस और कमल नाथ की रिति नीति नियत गंगाजल की तरह साफ है क्योंकि इस देश में एकमात्र कांग्रेस पार्टी ही है जो हर वर्ग को साथ लेकर चलती है और मध्य प्रदेश में एकमात्र नेता कमलनाथ ही है जो वह बोलते हैं उसे हर हाल में पूरा करते हैं यह उदाहरण हम पुर्व मे देख चुके हैं जिस तरह 15 महीने की सरकार में कमलनाथ जी द्वारा जो कार्य किए गए थे चाहे वह कर्जा माफी हो या बिजली के बिल माफ हो या फिर कन्या विवाह योजना की राशि डबल करना जैसे कई वचन उन्होंने दिए थे और उन्हें पूरे भी किए थे इसी विश्वास को लेकर जनता के बीच पहुंचे। इस अवसर पर मुख्य रूप से रमेश बिजवा, नितेश बौरासी, राधेश्याम परिहार, आशीष यादव,केलाश साहू, अखिलेश पटेल, राजाराम बोरासी उपस्थित थे।
इंदौर
11 वचन वाली गंगाजल की बोतल जनता ने माथे से लगा कर कांग्रेस को दिया आशीर्वाद
- 03 Oct 2023