Highlights

खेल

11-वर्षीय क्रिकेटर के बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए के.एल. राहुल ने दान किए 31 लाख

  • 23 Feb 2022

क्रिकेटर के.एल. राहुल ने दुर्लभ ब्लड डिसऑर्डर से जूझ रहे 11-वर्षीय ऐस्पायरिंग क्रिकेटर वरद के बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए 31 लाख का दान दिया है। बकौल राहुल, "उम्मीद है...वरद जल्द-से-जल्द अपने पैरों पर खड़ा होगा और अपने सपनों को पूरा करेगा…उम्मीद है कि मेरा योगदान अधिक-से-अधिक लोगों को आगे आने और ज़रूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित करेगा।"