Highlights

दिल्ली + एनसीआर

11 साल की बच्ची का अपहरण कर की हत्या, परिजनों से मांगे 30 लाख

  • 24 Nov 2022

गाजियाबाद। गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र से 20 नवंबर को 11 साल वर्षीय बच्ची को अगवा कर 30 लाख की फिरौती मांगने और उसे मौत घाट उतारने में पड़ोसी समेत चार लोग शामिल थे। बुधवार को पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मुख्य अपहरणकर्ता समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि चौथा आरोपी अभी पकड़ से दूर है। एसएसपी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने चलती स्कूटी पर ही बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी थी। 
इसके बाद शव को बोरे में डालकर उसे ईंख के खेत में फेंक दिया। एक आरोपी फरार है, जिस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। एसएसपी मुनिराज जी. ने बताया कि नंदग्राम के नई बस्ती निवासी बबलू उर्फ प्रदीप, मोरटा के निलाया ग्रींस सोसाइटी निवासी अमित और बुलंदशहर के गांव बंगला पूठरी निवासी गंभीर को गिरफ्तार किया गया है। 
घटना में शामिल बुलंदशहर निवासी शिविर अफी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है। 11 वर्षीय खुशी नई बस्ती में अपने नाना-नानी के पास रहती थी। 20 नवंबर को पड़ोसी बबलू मेला दिखाने के बहाने खुशी को साथ ले गया और बाद में उसे साथी अमित को सौंप दिया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान