युवक बोला- महिलाओं जैसा हूं, गांववाले मजाक उड़ाते थे इसलिए भाग गया
हरदा ,(एजेंसी)। हरदा जिले की टिमरनी पुलिस 10 साल तक जिस युवक के मर्डर केस की पड़ताल करती रही, वह जिंदा मिला। हत्या के आरोप में गांव के 5 लोगों को पुलिस की यातनाएं झेलनी पड़ीं। जिसकी लाश पुलिस ढूंढ रही थी, वह इतने सालों तक दिल्ली और पंजाब में घूमता रहा।
पुलिस 7 सितंबर शनिवार को लापता युवक को लेकर हरदा पहुंचा। उसके पिता ने बेटे के लिए इतने सालों तक कानूनी लड़ाई लड़ी, लेकिन युवक ने अब उनके साथ रहने से मना कर दिया है। जब वह लापता हुआ था, उसकी उम्र 28 साल थी। अब वह 40 साल का है। उसका कहना है कि भले ही शरीर पुरुषों का है, लेकिन उसकी मानसिकता महिलाओं की है।
एसपी अभिनव चौकसे ने बताया, जुलाई 2013 में रहटगांव थाने में एक युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। काफी तलाशने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। जनवरी 2017 में युवक के पिता ने हरदा विशेष सत्र न्यायालय में परिवाद दायर किया। गांव के ही 5 युवकों पर बेटे की हत्या कर शव को छिपाने की शिकायत की। कोर्ट ने अगस्त 2017 में पुलिस को विधिवत जांच के आदेश दिए। पुलिस ने पांचों के खिलाफ हत्या, शव छिपाने और एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया।
2019 में पुलिस मामले के खात्मे तक पहुंच गई
पुलिस ने काफी छानबीन की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। अगस्त 2019 में पुलिस केस के खात्मे तक पहुंच गई।
किन्नरों की टोलियों तक पहुंची पुलिस
एसडीओपी टिमरनी ने थाना प्रभारी रहटगांव, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर हरदा और आसपास के जिलों की किन्नर टोलियों से फोटो, पंपलेट और हुलिए के आधार पर पूछताछ शुरू की। मुखबिर से पता चला कि जिसे पुलिस मृत मानकर ढूंढ रही है वह युवक जिंदा है और दिल्ली में है। वह पंजाब में भी अलग-अलग क्षेत्रों में रहा है। इसके बाद पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई। यहां युवक को खोजकर 11 साल बाद 7 सितंबर को हरदा लेकर आई।
हरदा
11 साल तलाशी जिसकी लाश, वो शख्स जिंदा मिला
- 09 Sep 2024