सभी विधानसभाओं में कार्यक्रम के संदर्भ में बैठक संपन्न हुई.......
इंदौर /भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, महामंत्री मुकेशसिंह राजावत, गणेश गोयल, घनश्याम शेर ने बताया कि प्रदेश सरकार की नाकामियों को लेकर, सोई हुई सरकार को जगाने के लिए 11 सितंबर को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा घंटे- घड़ियाल बजाकर सरकार को जगाने का काम किया जाएगा। इसी संदर्भ में आज सभी विधानसभाओं में प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई।
विधानसभा क्षेत्र क्रं.1 के अपेक्षित कार्यकर्ताओं की बैठक नृसिंह वाटिका मे श्रीमती सुमित्रा महाजन, सुदर्शन गुप्ता एवं कमल बाघेला ने ली। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 के अपेक्षित कार्यकर्ताओं की बैठक कनकेश्वरी देवी मंदिर परदेशीपुरा मैं विधायक रमेश मेंदोला उमेश शर्मा गणेश गोयल एवं श्रेष्ठा जोशी ने ली। विधानसभा क्षेत्र कं्र 3 की बैठक भाजपा कार्यालय पर विधायक आकाश विजयवर्गीय संतोष मेहता एवं हरप्रीतसिंह बक्षी ने ली। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 की बैठक सुरूचि गार्डन में कृष्णमुरारी मोघे एवं जयदीप जैन ने ली। इसी प्रकार विधासभा क्षेत्र कं 5 की बैठक विधायक महेंद्र हार्डिया बाबूसिंह रघुवंशी एवं मुकेशसिंह राजावत ने ली एवं राऊ विधानसभा की बैठक सुदर्शन गुप्ता मधु वर्मा एवं जयंत भीसे ने ली।