मुरैना में मकान में ब्लास्ट से 4 महिलाओं की मौत, जेसीबी-ट्रैक्टर से हटाया मलबा
मुरैना ,(एजेंसी)। मुरैना में मकान में ब्लास्ट से मलबे में दबी दो महिलाओं के शव करीब 11 घंटे बाद मंगलवार को निकाले जा सके। दोनों के बीच मां-बेटी का रिश्ता है। अधिकारियों की पुष्टि के बाद अब हादसे में मृतकों की संख्या 4 हो गई है। दो महिलाओं के शव रात में ही मिल गए थे। 5 घायलों को मुरैना जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल (जेएएच) में भर्ती कराया गया है।
रात करीब साढ़े 12 बजे मुरैना की टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी में मुंशी राठौर के मकान में ब्लास्ट हो गया था। इसके आसपास बने चार और मकान धराशायी हो गए थे। मलबे में मुंशी राठौर के मकान में किराये से रहने वाले सोवरन सिंह कुशवाहा की पत्नी वैजयंती और शादीशुदा बेटी विमला कुशवाहा दब गई थीं।
वहीं, पड़ोसियों- राकेश राठौर की पत्नी विद्या राठौर और वासुदेव राठौर की बहू पूजा राठौर की लाशें रात में ही निकाल ली गई थीं।
बिजली सप्लाई बंद की, तार भी हटाए गए थे
पुलिस-प्रशासन, नगर निगम और एसडीईआरएफ की टीमों ने रात में ही रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया था। जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से मलबा हटाया गया। रात में ही करंट सप्लाई बंद कर दी गई। सुबह बिजली के खंभों से तार भी हटा दिए गए थे।
पटाखों में विस्फोट से ब्लास्ट की आशंका
मलबे से एलपीजी के दो सिलेंडर सलामत निकले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है। हालांकि, पुलिस अभी इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच कर रहे हैं, तथ्य सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
मुरैना
11 घंटे बाद निकाले जा सके मां-बेटी के शव
- 27 Nov 2024