इंदौर। अरंडिया बाईपास स्थित नाले में मिली गर्भवती महिला की 11 महिने बाद भी पहचान नहीं हो सकी। 6 जुलाई 2020 को एक महिला का शव लसूडिय़ा थाना पुलिस को अरंडिया बाईपास के नाले में मिला था । यहां अज्ञात बदमाश महिला की गला घोटकर हत्या कर शव को नाले में फेंक फरार हो गए थे, जबकि मृतिका गर्भवती थी लेकिन पुलिस उसकी पहचान नहीं जुटा पाई ।
पुलिस ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग राज्यों में भी काफी प्रयास किया महिला के परिजनों को तलाशने का, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी । शिनाख्त नहीं होने पर मजबूरन पुलिस को उसका अंतिम संस्कार करना पड़ा था। हालाकि पुलिस तलाश में अभी भी आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में तलाश रही है।
गौरतलब है कि इस तरह की गई हत्या के कई सनसनीखेज मामलों और फेंके गए कई शवों की गुत्थी अब तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है। 2014 में स्कीम 136 में एक 20-25 वर्षीय युवती का शव मिला था। उसे हत्या करके यहां फेंक दिया था, जिसकी अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। कई दिनों तक पुलिस मामले में उलझी रही।
महिला और पुरुष की बोरे में मिली लाश का मामला भी अनसुलझा
2017 में शिप्रा थाना क्षेत्र में एक महिला की बोरे में बंद लाश नाले में मिली थी। उसके कुछ दिन बाद ही एक पुरुष की लाश भी उसी तरह नाले में मिली थी, दोनों अब तक अज्ञात हैं। इसी तरह दो साल पहले बाणगंगा में भी एक व्यक्ति की लाश भागीरथपुरा के नाले में मिली थी। वहीं कुछ दिनों पहले लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के गांव में भी अज्ञात महिला का शव मिला था। उसकी भी गला रेतकर हत्या की गई थी। इन मामलों में लाशों की पहचान नहीं होने के कारण अब तक हत्यारे गिरफ्त से बाहर हैं।
इंदौर
11 महीने बीतने के बाद भी मृतक गर्भवती महिला की पहचान नहीं हो सकी
- 23 Jun 2021