Highlights

इंदौर

11 वी की स्टूडेंट को धमकाया, पूर्व परिचित दोस्त शादी को लेकर बना रहा था दबाव

  • 16 May 2024

इंदौर। बाणगंगा में रहने वाली एक युवती ने इलाके में रहने वाले एक आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ करने और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। पीडि़ता के मुताबिक वह आरोपी को पिछले 5 सालो से जानती है। दोनो की दोस्ती भी थी। लेकिन आरोपी की हरकतों की वजह से उससे बात करना बंद कर दी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 19 साल की छात्रा ने बताया कि वह 11 वी क्लास की पढ़ाई कर रही है। राहुल माली जो उसका पूर्व से परिचित है। दोनो अच्छे दोस्त थे। एक दूसरे को पंसद करते थे। लेकिन राहुल की हरकतें ठीक नही थी तो उससे बात बंद कर दी। राहुल ने शादी की बात की। लेकिन पीडि़ता ने इंकार कर दिया। लेकिन राहुल उसका पीछा नही छोड़ रहा था ओर लगातार धमकियां दे रहा था। मंगलवार की शाम जब भाभी के साथ छात्रा मार्केट गई तो आरोपी ने उसका पीछा किया ओर रास्ते में रोककर पांच मिनट बात करने के लिये कहां। पीडि़ता ओर उसकी भाभी आगे बढ़ गई। इसके बाद राहुल ने धमकी दी कि फोटो सभी को भेजकर बदनाम कर दूंगा। किसी लडक़े से शादी करने का सोचा तो उसे मार देगा ओर मेरी भी जान ले लेगा। राहुल इसके बाद वहां से चले गया। पीडि़ता देर शाम घर पहुंची। परिवार को पूरी जानकारी दी। बुधवार को पीडि़ता घर पहुंची ओर पुलिस में शिकायत की।