Highlights

मनोरंजन

11 साल की उम्र में मेरे बेटे की मौत हुई तो शाहरुख अकेले ऐक्टर थे जो मुझसे मिलने आए थे: शेखर

  • 11 Oct 2021

आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर शेखर सुमन ने कहा है, "शाहरुख खान और गौरी के साथ मेरी ​​सहानुभूति है...इस समय उन पर क्या गुज़र रही होगी...एक पैरेंट होने के नाते मैं समझ सकता हूं।" उन्होंने कहा, "जब 11 साल की उम्र में मेरे बड़े बेटे की मौत हुई थी...तब शाहरुख अकेले ऐसे ऐक्टर थे...जो पर्सनली मुझसे मिलने आए थे।"