खंडवा: खंडवा जिले से एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी के साथ ज्यादती करने का मामला सामने आया है। आरोपी पिता शराब के नशे में अपनी ही बेटी से ही हैवानियत करता रहा। वह उसके साथ मारपीट भी करता था। पीड़िता ने पिता के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने के लिए अपने चाचा को राजी किया। थाने पहुंची पीड़िता ने मारपीट के साथ हैवानियत के बारे में भी बताया।
मामला जावर थाना अंतर्गत सांवखेड़ा रोड ग्राम जावर का है। टीआई जेयू सिद्दकी ने बताया कि, 11 साल की नाबालिग पढ़ाई के साथ बकरी चराने का भी काम करती है। पिता रोजाना खंडवा जाकर मिस्त्री का काम करता है और शराब के नशे में बेटी के साथ मारपीट कर ज्यादती करता था। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि 3 जुय को भी पिता ने हैवानियत की थी और इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुके है।
पीड़िता से आरोपी रोज मारपीट करता था। 3 जुलाई को वह घबराकर पड़ोसी चाचा के घर पहुंची, जहां चाचा ने उसे चाची के पास सुला दिया। दूसरे दिन सुबह पीड़िता ने चाचा से कहा कि पिता की रिपोर्ट करना है, ताकि वह सुधर जाए। मारपीट की बात पर चाचा थाना जाने के लिए राजी हो गया। लेकिन पीड़िता ने थाने जाकर अपने बयानों में पिता की हैवानियत का खुलासा भी कर दिया।