इंदौर। विजयनगर स्थित पब में सात दिन पहले तीन युवक पहुंचे और 1100 रुपए की बीयर खरीदकर 500 रुपए दिए। जब संचालक ने पूरे पैसे देने को कहा तो विवाद करने लगे। कुछ देर बाद युवकों ने संचालक की पिटाई कर दी। फरियादी विज्ञ पाटनी निवासी जॉय बिल्डर कॉलोनी ने बताया कि सी-21 माल के सामने सदगुरू परिणय बिल्डिंग ट्रांस द पब का संचालन करते हैं। 24 जुलाई की वहां मोहसिन, विजय और राकेश आए थे। पब बंद करने का समय था लेकिन, तीनों बिना एंट्री के अंदर घुसे और बीयर खरीदी। उनसे रुपए मांगे तो तीनों गालियां देने लगे। उन्होंने कहा कि हम बाउंसर हैं। हमारा कहीं पेमेंट नहीं लगता। काफी बहस के बाद उन्होंने 5 सौ रुपए काउंटर पर रखे और चले गए। पब बंद होने के बाद जब मैं जाने लगा तो तीनों हाथापाई करने लगे। विज्ञ ने बताया कि वे पारिवारिक काम से इंदौर से बाहर चले गए थे। वहां से लौटने पर विजय नगर पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताकर बुधवार को केस दर्ज कराया।
इंदौर
1100 की बीयर के 500 रुपए नहीं लिए तो पब संचालक को धमकाया
- 02 Aug 2024