Highlights

उत्तर-प्रदेश

112 पर कॉल कर अयोध्या के राम जन्मभूमि को बम से उड़ाने की दी धमकी

  • 20 Sep 2023

बरेली। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है। यूपी 112 पर कॉल आने के बाद हड़कंप मच गया। मुख्यालय से इस संबंध में बरेली पुलिस को जानकारी दी गई तो कॉल करने वाले आठवीं के छात्र को पुलिस ने उठा लिया। पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखी, जिसमें 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। यही सूचना देने को उसने यूपी 112 पर कॉल किया। पुलिस के मुताबिक यह घटनाक्रम मंगलवार शाम करीब पांच बजे का है। एक व्यक्ति ने यूपी 112 को फोन करके बताया कि सूचना मिली है कि 21 सितंबर को अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा। इस बारे में पुलिस ने फोन करने वाले से और जानकारी लेने की कोशिश की तो उसने फोन काट दिया। इसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया और उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई।
साभार लाइव हिन्दुस्तान