Highlights

इंदौर

114 लोगों से ठगी करने वाली नकली कंपनी पर केस दर्ज

  • 17 Feb 2024

इंदौर। शेयर ट्रैडिंग की कंपनी के नाम पर फर्जी तरीके से वाट्सएप पर के माध्यम से अभी तक 114 लोगों से आरोपियों ने 20 करोड़ रुपए की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। अब शेयर ट्रैडिंग कंपनी के असली मालिक ने क्राइम ब्रांच को नकली कंपनी के ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर हाईटेक तरीके से 20 करोड़ रुपए की ठगी करने वालों की तलाश शुरु कर दी है।
शेयर ट्रेडिंग में कई गुना रिटर्न देने के नाम से आरोपियों ने पूरे देशभर में करीब 114 लोगो से 20 करोड़ से अधिक राशि की ठगी कर ली गई है। ऑनलाइन ठग गैंग के द्वारा ओरिजनल इंद्रा सिक्योरिटी कंपनी के नाम से फर्जी ऐप वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से आमजन को डाउनलोड करवाते हुए झूठे विश्वास में ठगी की जा रही है। फरियादी इंद्रा सिक्योरिटी कंपनी  की तरफ  से आरोपियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच में केस दर्ज करवाया गया है। इंदौर के इंद्रा सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को तरफ  से फरियादी विमलेश अजमेरा  द्वारा लिखित शिकायत की गई थी कि उनकी सेबी रजिस्टर्ड इंद्रा सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एवं कंपनी के डायरेक्टर नेवी रामावत के नाम व फोटो का दुरुपयोग कर ठग द्वारा व्हाटसप पर फर्जी लिंक के माध्यम से ंएपीके साफ्टवेयर इंस्टॉल करवाकर ठगी की वारदात की जा रही है।
जिसमे क्राइम ब्रांच द्वारा फरियादी इंद्रा सिक्योरिटी कंपनी की शिकायत जांच करते हुए ज्ञात हुआ की देशभर के विभिन्न राज्यों के करीब 114 आवेदकों से ठग द्वारा फर्जी व्हाट्स ग्रुप में कम्पनी के डायरेक्टर का फर्जी फोटो दिखाते हुए लोगो को आईएनडी सेस नाम की फर्जी एपीके ऐप लिंक के माध्यम से डाउनलोड करवाते हुए, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर कई गुना रिटर्न कमाने का झूठा वादा करके लोगो से फर्जी बैंक अकाउंट्स में ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट अमाउंट जमा करने के नाम से 20 करोड़ से अधिक राशि प्राप्त कर ठगी की गई है। क्राइम ब्रांच ने धारा 409, 34 का केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।