लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बर्थडे पार्टी के बीच कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि कत्ल के पीछे की वजह महज एक हजार रुपए का लेनदेन है. साथ ही वारदात को अंजाम देने वाला शख्स और मृतक दोनों आपस में दोस्त हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम आकाश तो वहीं आरोपी का नाम अभय प्रताप सिंह है. वारदात को जय जायसवाल नामक लड़के के यहां अंजाम दिया गया. जय ने ही अपने जन्मदिन पर बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था. पार्टी में उसने अपने कई दोस्तों को बुलाया था. आकाश अपने दोस्तों अविनाश और ऋषभ के साथ यहां आया था.
पार्टी के दौरान ऋषभ के पास उसके दोस्त अभय प्रताप का फोन आया. अभय ने ऋषभ से कहा कि उसने उसे जो एक हजार रुपए दिए थे, वह उसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दे. ऋषभ, अभय को उसके पैसे वापस लौटाने ही वाला था कि तभी वहां जय जायसवाल आ गया. उसने ऋषभ से कहा कि उसे अभय से पैसे लेने हैं. इसलिए वह अभय को देने वाले पैसे जय को दे दे और अभय को यह बात फोन पर बता दे.
जय के साथ बातचीत खत्म होने के बाद ऋषभ ने अभय प्रताप को फोन किया और उसे बताया कि उसने पैसे जय को दे दिए हैं. यह सुनते ही अभय फोन पर ऋषभ के ऊपर भड़क गया और उसे गालियां देनी शुरू कर दी. ऋषभ ने अभय की बातों पर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया, लेकिन उसके साथ मौजूद दोस्त आकाश अभय के ऊपर नाराज हो गया. आकाश ने ऋषभ से कहा कि वह उसकी बात अभय से कराए.
ऋषभ ने फोन आकाश को दे दिया और उसके अभय के साथ बहस होने लगी. दोनों के बीच हॉट टॉक हुई और अभय ने कहा कि वह पार्टी वाली जगह पर पहुंचकर ही आकाश को सबक सिखाएगा. कुछ देर बाद ही अभय अपने एक दोस्त के साथ पार्टी वाली जगह पर पहुंच गया. वहां अभय ने कहा कि पुरानी बातों को जाने दिया जाए, क्योंकि सभी आपस में दोस्त हैं.
साभार आज तक
लखनऊ
12वीं के छात्र का बेरहमी से कत्ल

- 19 Jun 2023