आॅक्सीजन सपोर्ट पर; स्कूल के लिए निकली, डेढ़ घंटे बाद सुसाइड अटैम्प्ट
रीवा,(एजेंसी)। रीवा में 12वीं की छात्रा ने ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। घटना बुधवार दोपहर सिरमौर चौराहे की है। संजय गांधी अस्पताल में छात्रा को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। उसने यह कदम क्यों उठाया, पुलिस परिजन से पूछताछ कर रही है। लड़की फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शी आॅटो ड्राइवर प्रवीण कुशवाहा ने बताया कि वह चौराहे पर खड़े थे, तभी देखा कि छात्रा ब्रिज से नीचे गिर गई। 100 मीटर दूर खड़े पुलिसवाले को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद अपनी आॅटो से छात्रा को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार, 17 साल की छात्रा पीके स्कूल में 12वीं में पढ़ती है। स्कूल 10.30 बजे का है। वह घर से यूनिफॉर्म में तो निकली, लेकिन स्कूल नहीं पहुंची।
सिर, पीठ, कंधे और कमर पर अंदरूनी चोट
डॉक्टर्स के मुताबिक छात्रा के सिर के पिछले हिस्से, पीठ, कंधे और कमर पर अंदरूनी चोट आई हैं। काफी खून भी बह गया है। उसे अआईसीयू वार्ड में भर्ती करवाया गया है। आॅक्सीजन सपोर्ट के लिए नाक में नली लगाई गई है। लड़की अभी कुछ बोलने की हालत में नहीं है। ऊपर से गिरने की वजह से शरीर में जोरदार झटका लगा है।
मुझे किसी परेशानी के बारे में नहीं बताया
लड़की के भाई सोमनाथ कोरी ने बताया, ह्यहम 6 भाई - बहन हैं। मुझसे छोटी 5 बहनें हैं, छात्रा तीसरे नंबर की है। दोपहर 12 बजे के बाद मुझे फोन आया कि आपकी बहन अस्पताल में भर्ती है। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया? हमें समझ में नहीं आ रहा। हमारी आपस में बातें होती हैं, लेकिन बाकी समय वो पढ़ाई और मोबाइल पर देती है। उसने मुझे किसी परेशानी के बारे में नहीं बताया।
राज्य
12वीं की छात्रा ने ओवरब्रिज से छलांग लगाई
- 01 Aug 2024