Highlights

इंदौर

12वीं के छात्र ने जहर खाकर दी जान

  • 23 Oct 2024

 पड़ोसी ने उल्टी करते देख तो परिवार को सूचना दी
इंदौर। तेजाजी नगर इलाके में एक स्टूडेंट ने जहर खाकर जान दे दी। छात्र की तबीयत बिगड़ते देख पड़ोसी ने उसके भाई को जानकारी दी। दोनों बाइक से उसे नजदीकी अस्पताल ले पहुंचे। जहां से उन्हें एमवाय भेज गया। एमवाय में उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है।
पुलिस के मुताबिक विकास(16) पिता रामदास बघेल निवासी नायता मुंडला ने मंगलवार दोपहर जहर खा लिया। विकास को घर के बाहर उल्टियां करते देखा पड़ोसी ने उसके बड़े भाई शिशुपाल को सूचना दी। भाई और पड़ोसी उसे अस्पताल लेकर पहुंचें। यहां उपचार के दौरान विकास ने दम तोड़ दिया। दोस्तों ने बताया कि विकास निजी स्कूल में 12 की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता और मां एक फैक्ट्री में काम करते हैं। घटना के समय दोनों घर पर नही थे। बड़ा भाई शिशुपाल तबीयत ठीक नही होने के चलते घर पर सो रहा था। तभी विकास ने यह कदम उठा लिया। पड़ोसी सुरेंद्र के मुताबिक उसके पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नही मिला है। सुसाइड के पीछे का कारण भी सामने नही आया है। परिवार मूल रूप से सिंगार चावड़ी खाचरौद का रहने वाला है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।