इंदौर। पुलिस ने पोलोग्राउंड स्थित एक आफिस में कंप्यूटर चोरी के मामले में एक आरोपी को वारदात के करीब 12 घंटे बाद ही धरदबोचा।
पुलिस के अनुसार बक्षीबाग एक्सटेंशन निवासी आभाष पिता संदीप भार्गव (25) का का 17-बी पोलोग्राउंड में ऑफिस है। दीपावली की छुट्टियों के बाद वे ऑफिस पहुंचे तो देखा कि मेनगेट में ताला लगा हुआ था। चोर दरवाजा लांघकर ऑफिस में घुसे। खिड़कियों के कांच फोड़कर अंदर चले गए। ऑफिस से कम्प्यूटर, मॉनीटर, प्रिंटर, लेपटॉप, नकदी समेत अन्य सामान चोरी हो चुका था। उन्होंने आफिस में लगे सीसीटीवी खंगाले तो 6 नवंबर की रात एक बदमाश वारदात करता नजर आया, उसने चेहरा छुपा रखा था। फरियादी ने फुटेज के साथ पुलिस को शिकायत की। टीआई ने तत्काल टीम बनाकर लगाया।
टीम ने क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज तलाशे, जिसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम योगेश पिता जसवंत राठौर नि. बाणगंगा है। आरोपी से नौ मानिटर, 1 प्रिंटर जब्त हो गया है, जबकि एप्पल का लेपटाप और अन्य सामान बरामद होना बाकी है। उसे रिमांड ले कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि आरोपी ने और भी वारदातें की है जो पूछताछ में पता चल सकेगी।
मकान का ताला तोड़ जेवरात व नकदी चोरी
सम्पत हिल्स बिचौली मदार्ना में रहने वाले रत्नेश गौतम ने कनाडिय़ा पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात चोरों ने उसके घर के मकान का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश कर गोदरेज के लॉकर में रखा सोने का मंगलसूत्र, 50 चांदी के सिक्के, कैमरा व नकद 5 हजार रु. चोरी कर ले गए। उधर लसूडिय़ा पुलिस को बीसीएम पैराडाइज निपानिया में रहने वाले पंकज जैन ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके फ्लैट का ताला तोड़कर घुसे बदमाश अलमारी में रखे नकदी 40 हजार रु. चोरी कर ले गए। दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर
12 घंटे में पकड़ाया चोरी का आरोपी, पोलोग्राउंड के ऑफिस से चुराए थे कम्प्यूटर
- 10 Nov 2021