Highlights

इंदौर

12 लाख की शराब जब्त; एक आरोपी गिरफ्तार

  • 13 Aug 2024

इंदौर। पीथमपुर के सेक्टर एक थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना पर सोमवार को अवैध शराब की बड़ी खेप पकडऩे में सफलता हाथ लगी है।
सेक्टर एक थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब परिवहन की लगातार शिकायत के बाद मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया था। मुखबिर ने सूचना दी कि एक कंटेनर ट्रक क्क12क्चञ्ज4237 से करीब 100 से ज्यादा पेटी अंग्रेजी शराब भरकर हरियाणा से गुजरात के लिए रवाना हुआ है, जो सोमवार को थाना क्षेत्र से गुजरेगा। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संजय जलाशय चौकी के पास भोडिय़ा में पुलिस चेक पोस्ट लगा कर चैकिंग शुरू की।
कंटेनर में था गुप्त पार्टीशन
इस दौरान उक्त नंबर के कंटेनर को रोक कर तलाशी ली गई तो पहली नजर में कंटेनर खाली नजर आया। कंटेनर के अंदर गुप्त पार्टीशन बना कर रखा था जिसके खुलने पर 120 पेटी अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज की मिली। जिसकी कीमत लगभग बारह लाख रुपए आंकी गई। पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर मोहम्मद ताहिर खान निवासी पांडेनी हरियाणा को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी, सहायक उपनिरीक्षक के के परिहार, बाल कृष्ण मिश्रा, प्रधान आरक्षक मनीष चौहान, सूरज कुमार तिवारी, महेश यादव, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक सर्वेश सोलंकी व आरक्षक प्रशांत चौहान की सराहनीय भूमिका रही।