Highlights

पटना

12 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या

  • 09 Mar 2024

पटना. पटना के धनरुआ थाना इलाके में 12 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद शव को गेहूं के खेत में फेंककर आरोपी फरार हो गए. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने खेत से बच्चे का शव बरामद किया है. इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चे का नाम कुणाल कुमार है, जो पटना के गोपालपुर थाना के गोसाई मठ का रहने वाला है. कुणाल 6 मार्च से लापता था. कुणाल के पिता अरुण कुमार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी. इसके बाद 8 मार्च की शाम पटना के धनरूआ थाना इलाके के गेहूं के खेत में उसका शव मिला.
साभार आज तक