Highlights

जबलपुर

12 साल की बच्ची से गैंगरेप, रात 3 बजे एफआईआर

  • 17 Jan 2023

लिफ्ट देने के बहाने जंगल ले गए; मौसी को बताई आपबीती
जबलपुर।  जबलपुर में एक नाबालिग से गैंगरेप हुआ है। 12 साल की बच्ची रविवार शाम को मौसी के घर जाने के लिए निकली थी। तभी गांव के ही 3 लोग उसे बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गए और रेप किया। वारदात के बाद डरी-सहमी बच्ची रात 3 बजे मौसी और माता-पिता के साथ थाने पहुंची और केस दर्ज कराया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला चरगंवा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि पीडि़त बच्ची नहर किनारे बने रास्ते से अपनी मौसी के यहां जा रही थी, तभी गांव का रहने वाला पंचम ठाकुर (22) उसे मिला। वह, पंचम ठाकुर को करीब एक महीने से जानती थी। उस समय पंचम ठाकुर के साथ बृजेश ठाकुर और बाली ठाकुर भी थे।
ड्रॉप करने के बहाने बाइक पर बैठाया
आरोपियों ने बच्ची को मौसी के घर छोडऩे की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया। यहां से तीनों आरोपी बच्ची को जंगल में ले गए। यहां पंचम ठाकुर और बृजेश ठाकुर ने उसके साथ रेप किया। इस दौरान तीसरे युवक बाली ठाकुर ने दोनों दोस्तों की मदद की।
मौसी को बताई आपबीती
डरी-सहमी लड़की देर रात मौसी के यहां पहुंची। यहां उसने मौसी को पूरी घटना बताई। इसके बाद परिवारवालों को घटना की सूचना दी। देर रात करीब 3 बजे बच्ची मौसी और अपने मां-पिता के साथ चरगवां थाने पहुंची। यहां पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही, बच्ची को मेडिकल जांच के लिए शहपुरा हॉस्पिटल भेज दिया।