ड्राइवर को बंधक बनाकर की वारदात, आरोपियों की तलाश
सागर/इंदौर। लुटेरे गिरोह ने ड्राइवर को बंधक बनाकर 12 करोड़ रुपये कीमत के मोबाइल से भरा कंटेनर लूट लिया है। वारदात सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र के रानगिर के आसपास की बताई जा रही है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो वे भागने लगे। इसी बीच जब शिप्रा थाना क्षेत्र में पहुंचे तो यहां पर पुलिस की चेकिंग देखकर कंटेनर छोड़ भागे।
सागर पुलिस के अनुसार गुरुवार-शुक्रवार की रात्रि एक बजे थाना गौरझामर पुलिस को डीएचएल लाजिस्टीक कंपनी से सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात लोगों ने नेशनल हाईवे 44 पर महाराजपुर से रानगिर तिराहा के बीच उसके कंटेनर को रोककर ड्राइवर को बंधक बना लिया है। आरोपी कंटेनर में भरे 12 करोड़ रुपये के मोबाइल को ट्रक से लूट कर ले गए। वहीं कंटेनर रानगिर तिगड्डा पर छोड़ दिया। आरोपी कंटेनर चालक को भी अपहरण कर ले गए, जिसे नरसिंहपुर क्षेत्र में छोड़ दिया। सूचना मिलते ही सागर पुलिस की टीम सक्रिय हुई। सागर जिले से सटे अन्य जिलों एवं मध्यप्रदेश के अन्य थानों में सूचना दी गई। पुलिस की इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षिप्रा थाना पुलिस ने लूटे हुए माल को चैकिंग के दौरान एक अन्य ट्रक से बरामद कर लिया। वहां मौके से अज्ञात आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
फरियादी मिथुन डे निवासी पश्चिम बंगाल की रिपोर्ट पर थाना गौरझामर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी आनंद सेन ने बताया कि कंटेनर चालक को बंधक बनाकर 12 करोड़ के मोबाइल की लूट की गई। जीपीएस सिस्टम के माध्यम से पुलिस ने कंट्रोल रूम पर मिली सूचना के आधार पर जांच की तो कंटेनर नगर के पास बरामद किया गया। वहीं चोरी गए मोबाइल क्षिप्रा थाना पुलिस ने जब्त किए हैं। वारदात के दौरान लुटेरों ने कंटेनर चालक को बंधक बनाया और उसके साथ मारपीट की थी। देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि डीएचएल कंपनी के कंटेनर में 15 करोड़ रुपये के एमआई कंपनी के 664 बाक्स थे। इसमें से 526 बाक्स अज्ञात लुटेरे ने दूसरे ट्रक में लोड कर दिए।
लूटे गए मोबाइल की कीमत 12 करोड़ रपये है। उन्होंने कंटनेर के ड्राइवर को बंधक बना लिया था, जिसे नरसिंहपुर के खेत में छोड़ दिया था। यह ट्रक चेन्नई से गुडग़ांव जा रहा था। ट्रक शिप्रा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ लिया है।
सागर
12 करोड़ रुपये के मोबाइल लूटे, शिप्रा थाना क्षेत्र में कंटेनर छोड़ भागे लुटेरे
- 27 Aug 2022