Highlights

इंदौर

12 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

  • 27 Oct 2021


इंदौर। नशे के कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसे जावरा पुलिस की भी तलाश थी।
परदेशीपुरा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि भण्डारी ब्रिज के पास एक व्यक्ति किसी को ब्राउन शुगर की सप्लाय करने आने वाला है। इस पर पुलिस की एक टीम ने घेराबंदी कर पंकज अजमेरा पिता हरिकिशन अजमेरा निवासी कुलकर्णी भट्टा को पकड़ा। उसके पास से एक थैली मिली, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें ब्राउन शुगर मिली। उसके खिलाफ धारा  8/21 एनडीपीएस एक्ट  के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पंकज आदतन अपराधी हैं, उसके विरुद्ध पूर्व के 4 प्रकरण विभिन्न थानों पर मारपीट, अवैध शस्त्र संबंधी पंजीबद्ध रहे हैं। पंकज की रतलाम जावरा शहर पुलिस को ही लगभग 20 दिन पुराने ब्राउन शुगर तस्करी के एक मामले में तलाश है।