Highlights

देश / विदेश

12 घंटे के अंदर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल से मोबाइल झपटने वाला एक बदमाश गिरफ्तार

  • 15 Mar 2022

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल से सोमवार शाम मोबाइल छीन कर फरार हुए बदमाश को गिरफ्तार करने में दिल्ली पुलिस ने सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय साजन के रूप में हुई है जो दरियागंज का रहने वाला है।
यह घटना उस वक्त हुई जब विजय गोयल अपनी कार में सवार होकर जामा मस्जिद इलाके से निकल रहे थे और कुछ देर के लिए उनकी कार रेड लाइट पर रुकी। इसी दौरान आरोपी उनकी कार के पास आया और कार का शीशा खुला होने के कारण उनका मोबाइल छीनकर भाग गया।
आरोपी साजन ने वारदात के बाद मोबाइल रिसीवर मो. आसिफ को बेच दिया था। पुलिस ने आसिफ को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया है। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुजेट के आधार पर ही आरोपी की तलाश की और मोबाइल बरामद किया।
साभार अमर उजाला