इंदौर। रेलवे बोर्ड ने अहम फैसला लेते हुए महू-इंदौर-प्रयागराज एक्सप्रेस को सातों दिन चलाने का फैसला लिया है। 12 जुलाई से यह ट्रेन महू और 11 जुलाई से प्रयागराज से रोजाना चलने लगेगी। इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। फिलहाल यह ट्रेन सप्ताह दोनों दिशाओं में सप्ताह में चार दिन संचालित की जाती है।
महू से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार
ट्रेेन नंबर 04115 महू-प्रयागराज स्पेशल महू से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार जबकि ट्रेन नंबर 04116 प्रयागराज-महू स्पेशल ट्रेन प्रयागराज से हर मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलाई जाती है। अब यात्रियों को सातों दिन यह सुविधा मिलने लगेेगी। यह ट्रेन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के रूप में शुरू हुई थी और अच्छे यात्री मिलने के कारण इसके फेरे लगातार बढ़ते गए।
काशी-महाकाल एक्सप्रेस स्थायी रूप से बंद होने के आसार
रेलवे मामलों के वरिष्ठ जानकार नागेश नामजोशी बताते हैं कि महू-प्रयागराज ट्रेन का रोज चलना स्वागतयोग्य है, लेकिन इससे काशी-महाकाल एक्सप्रेस के बंद होने की संभावना प्रबल हो गई है। यह ट्रेन स्लीपर श्रेणी की पहली निजी ट्रेन थी, जिसे रेलवे द्वारा इंडियन रेलवेे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) के सहयोग से पिछले साल तक चलाया जा रहा था।
काशी-महाकाल एक्सप्रेस को हमसफर ट्रेन के थर्ड एसी श्रेणी के कोचों से चलाया जा रहा था, जिसे यात्रियों ने काफी पसंद किया था। बाद में लाकडाउन के कारण ट्रेन बंद कर दी गई थी और यह अभी भी बंद है। इंदौर से प्रयागराज के बीच इतना ट्रैफिक भी नहीं है कि दोनों ट्रेनों को चलाया जा सके। संभवत: जल्द ही रेलवे काशी-महाकाल एक्सप्रेस को बंद करने की औपचारिक घोषणा करेगा।
इंदौर
12 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी महू-प्रयागराज एक्सप्रेस
- 29 Jun 2021