Highlights

इंदौर

12 फीसदी जीएसटी व ई-वे बिल अनिवार्य करने का विरोध, कपड़ा व्यापारियों ने कारोबार बंद कर कमिश्नर ऑफिस में दिया ज्ञापन

  • 10 Dec 2021

इंदौर। कपड़े पर 12% जीएसटी लगाने तथा राज्य शासन द्वारा 1 जिले से दूसरे जिले में 50 हजार रु. से अधिक रुपए का माल भेजने पर ई-वे बिल अनिवार्य करने के विरोध में सभी कपड़ा बाजार व्यापारी एकजुट हो गए हैं। श्रीमंत महाराजा तुकोजीराव क्लॉथ मार्केट मर्चेंट एसोसिएशन, सीतला माता बाजार व्यापारी एसोसिएशन, नलिया बाखल व्यापारी संघ, इंदौर रिटेल गारमेंट एसोसिएशन, सांटा बाजार व्यापारी संघ व शक्कर बाजार व्यापारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को सभी व्यापारियों ने अपना कारोबार बंद रखकर कमिश्नर आॅफिस पहुंचे और वाणिज्यकर कमिश्नर को वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
एमटी क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष के अध्यक्ष हंसराज जैन, अरुण बाकलीवाल कैलाश मूंगड़ व रजनीश चौरडिया ने बताया कि सुबह 11.30 बजे सभी व्यापारी एकजुट होकर मोती बंगला परिसर पहुंचेंगे और कमिश्नर को वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से ज्यादा हो गया, एक ओर कोरोना ने व्यापार को बुरी तरह प्रभावित किया है तो दूसरी ओर 12 फीसदी जीएसटी करने तथा ई-वे बिल सेल उनका बचा व्यापार भी चौपट हो जाएगा। मांगे नहीं माने जाने पर व्यापारी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।