Highlights

इंदौर

12 बार किया रेड लाइट का उल्लंघन, बनाया छह हजार का चालान

  • 25 Mar 2022

नंबरों से पापा और 420 पर लिखने वालों पर भी ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
इंदौर। इन दिनों यातायात पुलिस द्वारा नियमों का पालन नहीं करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नंबर प्लेट पर डिजाइन करवा कर नंबरों से पापा और 420 लिखाने वाले बाइक और कार चालक ट्रैफिक पुलिस के शिकंजे में आ गए। वहीं 12 बार नियम तोडृने वाले कार चालक को भी छह हजार रुपए चालान भरना पड़ा।
बुधवार रात मधुमिलन, संयोगितागंज यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार सुमित बिलोनिया ने तेनात थे। इसी दौरान रेड लाइट उलंघ्घन करने पर कार क्रमांक एमपी 09- सीई- 3168 को रोका गया। उक्त कार के पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी ली गई तो पाया कि पूर्व में भी रेड लाइट उल्लंघन के 12 ई-चालान है व ई-नोटिस की समन शुल्क राशि जमा नहीं की गई है। इस पर वाहन चालक से मौके पर छह रुपए समन शुल्क जमा करवाया गया।
वहीं एक बुलेट की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसने नंबर प्लेट पर नंबर इस तरह लिखे थे कि वे पापा नजर आ रहे थे। इस पर सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह ने सूबेदार चंद्रेश मरावी, सूबेदार अरुण परमार, आरक्षक संजय को उक्त बुलेट एमपी 09-वीबी-7770 के रजिस्टर्ड पते पर भेज कर वाहन चालक धर्मेंद्र सोलंकी नि. अखंड नगर, के घर जाकर अमानक नंबर प्लेट के लिए जुमार्ना करते हुए, मौके पर ही वाहन स्वामी से तय मानक अनुसार नंबर प्लेट बनवाकर लगवाई गई।
इसी प्रकार ट्रैफिक हेल्पलाइन पर एक जिम्मेदार नागरिक द्वारा कार क्रमांक एमपी 09-सीवाय-8420 जिस पर अमानक नंबर प्लेट लगी हुई है की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी गई। गुरुवार को क्यूआरटी- 5 के सूबेदार कुलदीप सिंह परिहार उक्त कार को रोका और जुमार्ना की कार्यवाही कर, समन शुल्क राशि वसूली गई। वाहन चालक को तय मानक अनुसार नंबर प्लेट लगवाने के पश्चात ही वाहन चलाने की हिदायत दी। वाहन चालक ने भी कहा कि मैं जल्द ही नंबर प्लेट बदलवा लूंगा, गाड़ी बच्चे चलाते हैं तो उन्होंने ही इस तरह की नंबर प्लेट बनवाई थी, जो कि गलत भी है।