Highlights

इंदौर

12 स्थानों पर छापे में सवा तीन लाख की शराब, महुआ लहान जब्त

  • 23 Dec 2021

इंदौर। आबकारी विभाग ने महू के ग्राम भौंदिया तालाब सहित 12 स्थानों पर दबिश दी जहां से विभाग ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब तथा शराब बनाने की सामग्री जब्त की। इसकी कीमत सवा तीन लाख रुपये बताई गई है। विभाग ने इसे मौके पर ही नष्ट कर दिया।
आबकारी अधिकारी राजनारायण सोनी के निर्देशन में बुधवार को आबकारी विभाग ने तहसील के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई की । जिसमें प्रमुख रूप से भौंदिया तालाब, जामली, चोरडिया सहित 12 स्थान हैं। इस दौरान विभाग को यहां पर बड़ी मात्रा अवैध शराब तथा शराब बनाने की सामग्री मिली जिसमें 100 लीटर हाथ भट्टी शराब, 2000 किलोग्राम महुआ लहान आदि है। कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी लखन लाल ठाकुर के नेतृत्व में की गई जिसमें उपनिरीक्षक शालिनी सिंह, मनीष राठौर, नीलेश नेमा, सुनील मालवीय, राजेश तिवारी, बीडी अहिरवार व आशीष जैन, निहाल सिंह बुंदेला, मुकेश रावत, सावन सिसोदिया, भक्तराज वर्मा का योगदान रहा।विभाग द्वारा अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्घ लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है जिसमें बड़ी मात्रा में शराब तथा सामग्री जब्त कर नष्ट की गई लेकिन आश्चर्य है कि अब तक की गई कार्रवाईयों में एक बार भी एक भी आरोपी इनके हाथ नहीं आया।