Highlights

राज्य

122 पुलिसकर्मियों के कटे चालान, यातायात नियम तोड़ रहे वाहन चालकों पर कार्रवाई की

  • 25 Nov 2021

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा पुलिस लगातार यातायात नियमों का पालन कराने के लिए विशेष रुप से अभियान चला रही है इसी के चलते पूरे जिले में बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही जारी है पुलिस की इस मुहिम में अब तक सैकड़ों चालान काटे गए हैं जिसमें से 122 पुलिसकर्मी भी शामिल है।
यातायात डीएसपी सुदेश सिंह के मुताबिक पूरे जिले में अनुभाग स्तर पर पुलिस कर्मियों को यातायात नियम का पालन कराने के लिए विशेष अभियान छेड़ा गया है जिसके चलते सीसीटीवी फुटेज और चौराहा पर खड़े होकर ऐसे पुलिसकर्मियों पर नजर रखी जा रही है जो बिना हेलमेट के दोपहिया दौड़ा रहे हैं तथा उन्हें चिन्हित कर उनके चालान काटे जा रहे हैं। पूरे जिले में अब तक 122 पुलिसकर्मी के चालान काट चुके हैं तथा उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की विशेष हिदायत दी गई।
नियमों का पालन करना जरूरी
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने पिछले दिनों एक विशेष आदेश जारी जारी किया है जिसमें उन्होंने पुलिस आरक्षक को विशेष तौर पर यातायात नियमों का पालन करने की कड़ी हिदायत दी है बावजूद इसके कुछ आरक्षण नियम का पालन नहीं कर रहे हैं ऐसे आरक्षकों के विरुद्ध फरमान जारी किया है। फिर भी कुछ आरक्षक ऐसे हैं जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।