दोपहर में स्कूल में घुसकर फायर किया; रात को मिली डेड बॉडी
गुना। मध्यप्रदेश के गुना में एक युवक ने पहले स्कूल में घुसकर 12वीं की छात्रा पर गोली चला दी और फिर रात करीब 9 बजे वह रेलवे पटरी के पास पड़ा मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामला गुना में रविवार दोपहर का है। जहां नजूल कॉलोनी स्थित डीएनडी कॉन्वेंट स्कूल में 12वीं के स्टूडेंट्स की फेयरवेल पार्टी चल रही थी। तभी राहुल कुशवाह (20) नाम का युवक स्कूल आया। उसने 12वीं की छात्रा वर्षा सेन को बाहर बुलाया। वह लड़की पर बात करने का दबाव बना रहा था, बात नहीं मानने पर गुस्साए राहुल ने स्कूल के अंदर घुसकर कट्टे से लड़की पर गोली चला दी। ये घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। अच्छी बात ये रही कि गोली छात्रा के पास से गुजर गई। हाथ में छर्रे लगने से छात्रा घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
CSP श्वेता गुप्ता ने बताया कि रात करीब 9 बजे छात्रा पर गोली चलाने वाला आरोपी राहुल कुशवाह शहर से करीब 10 से 11 किलोमीटर दूर महुगढ़ा में रेलवे पटरी के पास पड़ा मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी मौत कैसे हुई। CSP श्वेता गुप्ता ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की उसकी मौत कैसे हुई है।
राहुल का दोस्त बोला- गन पॉइंट पर ले गया था मुझे
12वीं की छात्रा पर गोली चलाने की पुलिस ने जांच शुरू ही की थी, पुलिस निजी अस्पताल में भर्ती छात्रा के बयान ले रही थी। इसी दौरान एक अन्य युवक अस्पताल पहुंचा। यहां उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। अब तक माना जा रहा था कि हमलावर अकेला आया था, लेकिन अस्पताल पहुंचे राज नाम के युवक ने खुलासा किया कि वह आरोपी राहुल को बाइक से स्कूल तक लाया था। उसने बताया कि राहुल ने उसे गन पॉइंट पर ऐसा करने को मजबूर किया था। घटना के बाद उसे हाइवे पर भी छोड़ा था।
पढ़िए, राज नाम के इस लड़के ने क्या कहा...
'उसने (राहुल) ने दोपहर में मुझे बस स्टैंड बुलाया। वह मेरा दोस्त रहा है। उसे मुझे पहले के कुछ पैसे देने थे। मैं बस स्टैंड पहुंचा, तो उसने कहा कि चलो यहां नहीं, होटल में बात करेंगे। होटल पहुंचकर उसने शराब पी। मेरी कनपटी पर बंदूक अड़ा दी। बोला- मुझे उस लड़की के पास लेकर चल। अगर नहीं चला, तो तुझे मार दूंगा। मैं डर गया। मैं उसे स्कूल लेकर पहुंचा। वहां उसने पता नहीं क्या किया। बाहर आकर फिर कहा कि अब मुझे हाइवे पर छोड़ कर आ। फिर मैंने उसे हाइवे पर छोड़ा। इसके बाद मैंने मम्मी को फोन किया। राज ने कहा कि राहुल पहले मेरा दोस्त था, लेकिन पेमेंट के चक्कर में उससे मेरी लड़ाई हो गई थी'।
गुना
12वीं की छात्रा पर गोली चलाने वाले युवक की मौत
- 13 Feb 2023