सीएसके द्वारा 14 करोड़ में खरीदे गए दीपक चाहर ने कहा है कि वह 13 करोड़ की बोली के बाद चाहते थे कि बोली रोक दी जाए और सीएसके कुछ अन्य खिलाड़ी खरीदे। बकौल चाहर, उन्हें लगता था कि अधिक पैसे के बाद टीम बनाने में परेशानी होगी। सीएसके ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर दीपक को खरीदा।
खेल
13 करोड़ के बाद चाहता था कि बोली रोक दी जाए और सीएसके कुछ अन्य खिलाड़ी खरीदे : चाहर

- 14 Feb 2022