Highlights

धार

13 माह बाद पकड़ाया पिता का कातिल बेटा

  • 04 Sep 2021

धार। धार में 13 महीने बाद पिता की हत्या करने वाले आरोपी बेटे को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्यारे बेटे तक वीडियो के जरिए पहुंची। पिछले साल जुलाई में आरोपी ने पारिवारिक विवाद में पिता की डंडे से पिटाई थी। दो दिन तक पिता दर्द से घर पर तड़पता रहा, लेकिन उसे अस्पताल भी नहीं ले गया। मौत के बाद बीमारी और शराब का आदी बताकर अंतिम संस्कार कर दिया। पंचायत से मृत्यु प्रमाण पत्र भी हासिल कर लिया।
वीडियो 27 जुलाई 2020 का है। धरमपुरी के लोंगरपुरा फलिया में बेटा सोनू ही पिता मुन्ना की लकड़ी से बुरी तरह से पिटाई कर रहा था। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद सोनू ने डंडे से मुन्ना को पीटना शुरू कर दिया। जांच में खुलासा हुआ कि मारपीट में पिता को गंभीर चोट आई, लेकिन सोनू उसे अस्पताल लेकर नहीं गया। दो दिन तक वह दर्द से घर पर ही कराहता रहा। अंत में मौत हो गई। मामला छिपाने के लिए उसने गंभीर बीमारी और शराब के कारण मौत होने की कहानी बना दी। उन्होंने पंचायत से मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा लिया था।
समाज की पंचायत ने निपटा दिया था मामला
घटना के समय पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। मामला समाज की पंचायत के पास पहुंचा था। बताया गया है कि समाज के लोगों के दबाव में पंचायत ने मामला तब निपटा दिया था। अभी तीन दिन पहले ये वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो उन्होंने पड़ताल की। इलाके में जाकर पूछताछ करने पर मामला सामने आया, तब जाकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया गया।
बयान में हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
टीआई लोकेश सिंह भदौरिया ने बताया, वीडियो आया, तो जांच शुरू की। गांव के सरपंच, चौकीदार और परिवार के लोगों को बुलाया। गांव गए और घटनास्थल को देखा। यहां मुन्ना के साथ सोनू द्वारा मारपीट किए जाने की बात सामने आई। इस पर पुलिस दो दिन पहले फिर से गांव पहुंची। आरोपी को पकड़कर थाने लाई। यहां उसने गुनाह कबूल लिया। पुलिस ने सोनू भूरिया के खिलाफ हत्या की धारा और साक्ष्य छिपाने के मामले में केस दर्ज किया।