Highlights

जबलपुर

13 साल की बच्ची से फ्रेंडशिप कर पोर्न वीडियो भेजे, पड़ोसियों ने रेप किया

  • 15 Dec 2023

जबलपुर। जबलपुर में 13 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। पड़ोसी युवकों ने पहले लड़की से दोस्ती की। फिर उसे पोर्न वीडियो भेजे। फिर गलत काम किया। परिजन को यह बात पता चली तो आरोपियों ने लड़की को अकेले ही अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में बैठा दिया।
राहुल बड़गैंया और जय दुबे मेरे गांव के ही रहने वाले हैं। उनके घर मेरे घर के आसपास हैं। इस कारण मैं उन्हें जानती थी। आते-जाते समय दोनों मुझ पर कमेंट किया करते थे। एक दिन बातचीत हो गई। नंबर भी एक्सचेंज कर लिए। दोनों मुझे सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने लगे। मैं 9 दिसंबर की सुबह 7 बजे रोजाना की तरह स्कूल जा रही थी। गांव के बाहर निकली, तो दोनों मिल गए। वे मुझे राहुल के वेयर हाउस में ले गए। यहां मेरे साथ गलत काम किया।
उन्होंने इसके बारे में किसी को नहीं बताने की धमकी दी। मैं इस कदर डर गई कि घर पर कुछ नहीं बताया। इसके बाद भी मोबाइल पर चैटिंग करते रहे। 10 दिसंबर को जय के साथ चैटिंग करते हुए मेरी मां ने देख लिया। डर के मारे मैं कुछ नहीं बोल पाई। मां ने मुझे बहुत पीटा।
11 दिसंबर को मैं जब स्कूल जा रही थी, तब रास्ते में जय मिल गया। मैंने जय को पूरी बात बताई। कहा- अब तुम मुझसे बात मत करना। जय ने कहा कि हम अहमदाबाद चलते हैं। इसके बाद वह मुझे जबलपुर रेलवे स्टेशन ले गया। उसने अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन की टिकट कटवाई। कहा- अहमदाबाद में तुम्हें राहुल मिल जाएगा। फिर ट्रेन में भी बैठा दिया।
12 दिसंबर की सुबह मैं अहमदाबाद स्टेशन पहुंच गई। एक अंकल से फोन लेकर राहुल को कॉल किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। वहां काफी देर तक भटकती रही। फिर स्टेशन पर ही एक पुलिसकर्मी ने मुझे देख लिया। उसने पूछताछ की, तो मैंने पूरी बात बता दी। इसके बाद वहां की पुलिस ने जबलपुर पुलिस से संपर्क किया।ह्ण
पिता ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी
इधर, 11 दिसंबर को जब बेटी घर नहीं पहुंची, तो पिता उसे तलाशते हुए स्कूल पहुंचे। पता चला कि दोपहर में छुट्टी के बाद वह घर चली गई थी। परिजन ने 12 दिसंबर को पनागर थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने लड़की के मोबाइल की कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट खंगाला। इसमें राहुल और जय का नंबर मिला। पता चला कि दोनों ही लड़की के साथ चैटिंग करते थे। दोनों ने अश्लील चैटिंग करते हुए अश्लील वीडियो-फोटो भी भेजे थे। इस आधार पर पुलिस ने बुधवार को ही जय दुबे को गिरफ्तार कर लिया।