वारदात के बाद से ही गायब नौकरानी की तलाश
इंदौर। एक टायर कारोबारी की पत्नी और बच्चों को बेहोश कर बदमाश आठ लाख के जेवर और पांच लाख रुपये चोरी करके ले गए। वारदात के बाद से घर में काम करने वाली नौकरानी भी गायब है। मामले में करीब एक माह बाद केस दर्ज किया गया ।
भंवरकुआ थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी एनएक्स में रहने वाले कपिल सेठी ने बताया कि वे 15 अगस्त को रिश्तेदार की गमी में पुणे गए थे। 18 अगस्त को लौटे तो पता चला कि घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और रुपये नहीं हैं। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो उसमें एक चोर छत के दरवाजे खोलकर अंदर आया और पत्नी और बच्चों को बेहोश करके अलमारी से चोरी करके ले गया। कपिल का कहना है कि जिस दिन चोरी हुई उस दिन बदमाश ने पत्नी और बच्चों को नशीली दवाई से बेहोश कर दिया था। पत्नी जब सुबह उठी तो बच्चों ने बिस्तर में ही बाथरूम कर ली थी और पत्नी का सिर दर्द हो रहा था, लेकिन वह समझ नहीं सकी कि ऐसा क्यों हुआ। चोरी की वारदात का पता चलने के बाद पूरा माजरा समझ में आया। इसके बाद भंवरकुआं थाना पुलिस को शिकायत की। फरियादी का कहना है कि वे एक महीने तक थाने के चक्कर काटते रहे। तब कहीं जाकर बुधवार को केस दर्ज किया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं। फरियादी के अनुसार घर में काम करने वाली नौकरानी भी वारदात के बाद से गायब है। शंका है कि वारदात में उसका हाथ हो सकता है।
फ्लैट से एलआईडी, लेपटाप के साथ नकदी चोरी
मांगलिया पावर हाउस के सामने बनी मल्टी के फ्लैट का दिनदहाड़े ताला तोड़कर बदमाश चोरी करके ले गए। फरियादी ने लसूडिय़ा पुलिस को चोरी का केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय शैलेन्द्र चौधरी नि. सिंगापुर टाउनशिप ने बताया कि वे फर्नीचर कंपनी में काम करते हैं। गुरुवार सुबह 9.30 बजे घर से निकले थे। शाम करीब आठ बजे घर आए तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा है। अंदर सामान बिखरा पड़ा है और लैपटाप, एलइडी और अलमारी में रखे दो हजार रुपये कैश चोरी हो गया है। मामले में पुलिस को शिकायत की। फरियादी ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो उसमें तीन बदमाश चोरी करने घर में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस को सौंपे हैं। इसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
डॉक्टर के क्लीनिक में घुसे चोर
शांति निकेतन कालोनी में रहने वाले 29 वर्षीय डॉ. संदेश पिता देशराज जैन ने चोरी का केस दर्ज कराया है। डॉक्टर ने बताया कि उनकी 56 दुकान के पास गोपिका काम्पलेक्स न्यू पलासिया में क्लिनिक है। बुधवार शाम को क्लीनिक बंद करके वे घर चले गए थे। दूसरे दिन सुबह लौटे तो पता चला कि वेंटीलेटर की खिड़की टूटी है। बदमाश रात में खिड़की तोड़कर क्लीनिक में आए और अंदर रखा इलेक्ट्रिक का सामान चोरी करके ले गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज व लोगों से पूछताछ कर रही है।
घर से जेवर का पर्स चोरी
तेजाजीनगर पुलिस ने दीपिका पति दीपक गोयल नि. बैतूल की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि वह मायके आए हुई है। उसने जेवर उतारकर एक पर्स में रखे थे। परिवार के लोग अपने काम में लगे थे, तभी अज्ञात बदमाश खुले दरवाजे से अंदर घुसा और अलमारी से पर्स लेकर भाग निकला।
रेत चोरी करते रंगेहाथ पकड़ाए
करोलबाग सोसायटी में निवासी चंद्रशेखर बंसल ने पोकलेन मशीन से डंपर में रेत भरकर चोरी करके ले जाने वाले बदमाशों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंपा है। चंद्रशेखर ने लसूडिय़ा पुलिस को बताया कि आरोपी भोपाल का कुलदीप शर्मा, मांगलिया का अनिल मिश्रा और शिप्रा का प्रदीप सिंह पोकलेन मशीन से डंपर में रेत भरकर शाम करीब तीन बजे चोरी करके ले जा रहे थे। मौके पर पहुंचकर आरोपितों को रोका और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि तीनों बदमाश फरियादी के पुराने नौकर हैं, जो चौकीदार को झांसा देकर चोरी कर रहे थे।
इंदौर
13 लाख की चोरी में एक माह दर्ज किया केस
- 18 Sep 2021