Highlights

राज्य

13 लाख रुपए की नई कार फूंकी, बालाघाट में पेट्रोल डालकर लगाई आग; एक महीने पहले ही खरीदी

  • 29 Jan 2024

बालाघाट। बालाघाट में एक शख्स ने 13 लाख रुपए कीमत की अपनी नई कार में आग लगा दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। वह कार को सर्विस सेंटर ले गया था। जहां उसने कार पर पेट्रोल छिड़का और फिर माचिस की जलती तीली उस पर फेंक दी। देखते ही देखते कार जलने लगी। बाद में वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग को बुझाया।
मामला जिले के वारासिवनी में रविवार दोपहर करीब 2 बजे का है। कार जलाने वाले शख्स का नाम गीत वैष्णव निवासी रामपायली है। गीत ने महीनेभर पहले ही करीब 13 लाख रुपए कीमत की मारुति कंपनी की कार खरीदी थी। उसमें तकनीकी खराबी आने के बाद वह कार को कामठी मोटर सर्विसिंग सेंटर लेकर आया था। कार को आग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सर्विस सेंटर प्रभारी बोले- गाड़ी नई थी, पहली सर्विसिंग के लिए लाया था
सर्विस सेंटर के संचालक मिथिलेश सुराना ने बताया कि गाड़ी नई थी। इसकी पहली सर्विसिंग के लिए वाहन मालिक आया था। उसने कार को लेकर शिकायत की थी। जिस पर उसे शाम 4.30 बजे के बाद लिखित शिकायत देने को कहा था। वाहन मालिक ने 2 बजे ही आकर कार में आग लगा दी। बाद में उसके परिजन आकर मामले को सुलझाने की मांग करने लगे। हमने पुलिस को इसकी सूचना दे दी है। कार मालिक का कहना है कि एक महीने पहले ही गाड़ी खरीदी थी, तब से ही उसमें खराबी थी।