Highlights

दिल्ली

13 वर्षीय किशोर ने ली 8 साल के मासूम की जान, जंगल में मिला शव

  • 04 Apr 2022

नई दिल्ली। कंझावला इलाके में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। घर से मां के रुपये चुराने का इल्जाम लगाए जाने से गुस्साए पड़ोस में रहने वाले 13 वर्षीय किशोर ने आठ साल के मासूम की हत्या कर दी। बच्चे के गुम होने के बाद मां ने पुलिस को सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। महिला ने नाबालिग पर शक जताया था।
पूछताछ के दौरान नाबालिग ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर जंगल से बच्चे के शव को बरामद कर लिया। जुवेनाइल कोर्ट में पेशी के बाद नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
आठ साल का मासूम अपने परिजनों के साथ कुतुबगढ़ इलाके में रहता था। जबकि नाबालिग उसके पड़ोस में रहता है। शनिवार रात एक महिला ने पुलिस को फोन कर आठ वर्षीय बेटे के गायब होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को महिला ने बताया कि दोपहर में उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था।
कुछ देर बाद वह लापता हो गया। रात तक बेटे के घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बच्चे के नहीं मिलने पर महिला ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस से की। महिला ने बताया कि कुछ लोगों ने उसके बेटे को अंतिम बार पड़ोस में रहने वाले नाबालिग के साथ जाते हुए  देखा था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे के घर के आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और पुलिस ने उन बच्चों से पूछताछ की, जिनके साथ वह खेल रहा था। उसके बाद पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की। पहले नाबालिग ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने नाबालिग के निशानदेही पर जंगल से बच्चे का शव बरामद कर लिया।
साभार अमर उजाला