इंदौर। पीथमपुर थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय बालक के गुमशुदा होने का मामला सामने आया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सहायक उपनिरीक्षक मुकेश शर्मा ने बताया कि नाबालिग के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि उनका परिवार नगर की जावरा कॉलोनी में निवास करता है। उनका 13 वर्षीय नाबालिग बेटा शनिवार सुबह 8 बजे पास की दुकान पर सामान लेने गया था, परंतु वो वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 363,364/24,137(2) और 102/24 में केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।
मुखर्जी नगर से दो नाबालिग लापता
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के मुखर्जी नगर से 14 वर्षीय और 15 वर्षीय नाबालिग लापता हो गए। दोनों नाबालिगों के गुम होने की शिकायत पुलिस के पास पहुंची है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अज्ञात व्यक्ति उन्हें बहला फुसलाकर ले गया।
घर में की तोडफ़ोड़
इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के द्वारकापुरी में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने फरियादी अशोक सचदेव निवासी द्वारकापुरी की शिकायत पर संतोष आया और कहने लगा तुमने सुहागरात कितनी बार मना ली है, इस पर फरियादी ने कहा कि मैने तो मना ली है तुझे कम लग रही है तो तू भेज दें। इसी बात को लेकर संतोष और उनके बडे बेटे ने फरियादी को अपशब्द कहे, इसके बाद फरियादी घर में चला गया तभी दोनों ने घर में घुसकर सामान, वैसमरे में तोडफ़ोड़ की जिससे फरियादी को नुकसान हो गया।
बुजुर्ग महिला पर हमला
इंदौर। ग्रामीण अंचल में बुजुर्ग महिला पर दो बार हमला हुआ है ।महिला ने पहली बार हुई मारपीट की शिकायत पुलिस से क़ी इससे नाराज आरोपियों ने उन्हें दोबारा मारा पीटा। देपालपुर पुलिस के अनुसार घटना ग्राम बनेडिय़ा की है। घायल महिला का नाम कमलाबाई पति देवीलाल चौहान उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम बनेडिय़ा है। उनकी शिकायत पर आरोपी घनश्याम सतीश और शकुंतलाबाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी उनके घर के सामने ही रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपियों से उनका विवाद हुआ तो उन्होंने महिला को डंडा मार दिया था। पीडि़ता ने इस मामले की शिकायत थाने में की थी, वह शिकायत दर्ज करवाने के बाद घर लौटी तो आरोपियों को पता लगा कि वह पुलिस के पास गई है। इस बात को लेकर आरोपियों ने दोबारा उनसे विवाद किया और सडक़ पर ही जमकर मारा पीटा।
इंदौर
13 वर्षीय बालक गुमशुदा
- 29 Jul 2024