Highlights

इंदौर

14वें फ्लोर से गिरी नाबालिग, मौत, लसूडिय़ा इलाके की घटना

  • 18 Jun 2024


इंदौर। लसूडिय़ा इलाके में 14वें फ्लोर से गिरकर एक नाबालिग लडक़ी की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है। पुलिस के मुताबिक घटना निपानिया इलाके की है।
टीआई तारेश सोनी के मुताबिक छात्रा का नाम अंजलि शर्मा है। वह सुबह स्कूल जाने के लिये घर से निकली थी। इस दौरान वह स्कूल बस में न जाते हुए नजदीक के दूसरे अपार्टमेंट चली गई। यहां से लिफ्ट से ऊपर गई फिर वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी में वह लिफ्ट में चढ़ते हुए दिखाई दे रही है। जानकारी के मुताबिक छात्रा एडंवास स्कूल में 7वीं क्लास में पढ़ाई करती है। वहीं उसके परिवार में एक बड़ा भाई है। पिता किसी कंटेनर कंपनी में काम करते हैं। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।