राजगढ़। राजगढ़ में खिलचीपुर बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप से गेंहू बेचकर आए किसान के बेटे की दिनदहाड़े किडनैपिंग हो गई। युवक की मां चिल्लाती रही लेकिन किडनैपर युवक को जीप में डालकर ले भागे। वहीं एक किडनैपर डिक्की में रखे 80 हजार सहित बाइक भी लेकर भाग निकला। पुलिस ने माता पिता के बताए हुलिए के अनुसार तीन लोगों पर नामजद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में केतून राजस्थान निकल गई है।
जानकारी अनुसार, कृषक शिवलाल वर्मा, उसकी पत्नी कृष्णा वर्मा खिलचीपुर कृषि उपज मंडी में गेंहू की फसल बेचने आए थे। गेंहू की फसल के बदले मिले 80 हजार रुपए मिलने के बाद बाइक से उनका 14 साल का बेटा दुर्गेश भी मंडी में पहुंच गया। मां ने फसल की राशि बाइक की डिक्की में रखी और गांव जाने के लिए जैसे ही खिलचीपुर बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप पर दोपहर दो पहुंचे, वैसे ही जीप में बैठकर आए तीन किडनैपर ने मां के सामने ही बेटे का अपहरण कर जीप में डाल दिया। मां कृष्णा चिल्लाती रही लेकिन किडनैपरों ने एक नहीं सुनी, एक किडनैपर ने जीप से उतरकर बाइक की डिक्की में रखे 80 हजार सहित बाइक भी लेकर भाग गया।
माता-पिता की शिकायत पर खिलचीपुर पुलिस ने बताए हुलिए अनुसार आरोपी घनश्याम वर्मा, फूलसिंह और मांगीलाल पर धारा 363 और 365 के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश में रात को महिला द्वारा बताए स्थान केतून थाना खानपुर जिला बारां राजस्थान के लिए पुलिस पार्टी रवाना कर दी।
महिला ने बताया कि ग्राम चिबड़ थाना भोजपुर के रहने वाले आरोपी ने केतून में ईंट भट्टा लगाया है। जहां वह मजदूरी करते थे। लेकिन पिता की मौत के बाद होली पर परिवार रंग डालने आया था, जिसके बाद काम पर नही जाने से ईंट भ_ा मालिक के बीच कहा सुनी हुई और फिर फसल पकने के बाद जब शिवलाल अपनी पत्नी व बच्चे के साथ गेंहू बेचने आया था । फसल अच्छी हुई तो उसके बाद मजदूरी पर नही जाने का मन बना लिया था। लेकिन उसके पूर्व ही आरोपियों ने दिनदहाड़े उनके 14 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया।
राजगढ़
14 साल का लड़का अगवा, बस स्टैंड के पेट्रोल पंप पर मां के सामने से जवान बेटे को उठाया
- 05 Apr 2022