Highlights

इंदौर

14 साल की नाबालिग से दुष्कर्म , परिचित पर केस दर्ज

  • 08 Aug 2024

इंदौर। 14 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। रेप करने वाला परिचित है। पुलिस ने मामले में आरोपी पर केस दर्ज किया। परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली एक 14 साल की बच्ची अपनी मां के साथ मंगलवार शाम थाने पहुंची थी। उसने अपने परिचित पर रेप और पॉस्को एक्ट की धारा में केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि अप्रैल माह में आरोपी के परिवार में शादी थी। वह कार्ड देने इंदौर आया। इस दौरान उसने मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों स्नेप चैट और इंस्टाग्राम से मोबाइल पर बात करने लगे। इस दौरान गांव शादी में जाना हुआ। पिता कंपनी में जॉब करते हैं, तो सप्ताह में एक दो बार आना होता है। मां भी काम पर चली जाती है। 29 मई की दोपहर आरोपी घर आया। तब उसे चाय पिलाई। पीने के बाद उसने जबरदस्ती की। चिल्लाई तो मुंह दबा दिया और फिर रेप किया। उसने कहा कि यह बात किसी को बताई तो ठीक नहीं होगा। तुम्हारी बदनामी होगी और अगर बात किसी को पता चली तो माता-पिता को मार डालेगा। इसके बाद वह चुप रही। रात में पीड़िता उस दिन की घटना को याद करते हुए रोने लगी। इस पर उसकी मां ने पूछा तो उसने बताया कि आरोपी ने उसके साथ इस तरह से गलत हरकत की है। इसके बाद मां उसे लेकर थाने पहुंची और केस दर्ज कराया।