Highlights

रांची

1400 एकड़ वन भूमि की खरीद-फरोख्त करने वालों के ठिकानों पर छापेमारी

  • 29 Jul 2021

रांची। झारखंड के बुंडू में आयकर विभाग ने 1400 एकड़ वन भूमि की अवैध खरीद मामले में कई स्थानों पर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार यह छापेमारी बुधवार सुबह शुरू हुई थी। विभाग ने इस मामले के 13 आरोपियों के 22 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस अभियान की जिम्मेदारी झारखंड और बिहार के अधिकारी संभाल रहे हैं।
टीम ने न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल, बिल्डर पवन बजाज और प्रोफेसर यूके मांझी समेत कई कारोबारियों के आवासीय परिसरों व कार्यालयों में छापेमारी की। इसके अलावा शाकंभरी बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, कोसी कन्सल्टेंट लिमिटेड और सनसिटी इम्पैक्स लिमिटेड के ठिकानों पर भी लेन-देन के सबूत खंगाले गए।
सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग 1400 एकड़ जमीन की अवैध बिक्री से मिली हजारों करोड़ रुपये की राशि को खपाने के लिए इस्तेमाल किए गए ठिकानों की तलाशी कर रहा है। जानकारी के अनुसार इस दौरान विभाग को कुछ महत्वपूर्ण सबूत भी मिले हैं। सूत्रों ने कहा कि इसकी जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।