3 सड़कों का निर्माण करने के लिए है पैसे की जरूरत
इंदौर। इंदौर नगर निगम अब141 करोड रुपए का लोन लेने के लिए मैदान में आ गया है। यह लोन 3 सड़कों का निर्माण करने के लिए पैसों की जरूरत की पूर्ति करेगा। इसके लिए निगम के द्वारा लोन देने के इच्छुक वित्तीय संस्थानों से ऑफर बुलवाया गया है।
यह तो सभी को मालूम है कि इंदौर नगर निगम की माली हालत बहुत ज्यादा खराब है। निगम के पास काम करने के लिए भी पैसा नहीं है। निगम के खजाने में ठेकेदारों के बिल कई महीनों से भुगतान के लिए लंबित हैं। निगम लाख जतन करके भी अपनी माली हालत को सुधारने का काम नहीं कर सका है। ऐसे में जब शहर के विकास के लिए मुख्य मार्गों के निर्माण का काम नगर निगम के द्वारा अपने हाथों में लिया गया तो उस समय यह प्रश्न जाहिर हो गया था कि आखिर नगर निगम इन सड़कों को कैसे बनवाएगा? पैसा कहां से आएगा?
अब नगर निगम के द्वारा इस प्रश्न का उत्तर जग जाहिर कर दिया गया है। निगम की ओर से एम आर 3, एम आर 5 और आर ई 2 का निर्माण किया जाना है। इन सड़कों का निर्माण करने के लिए नगर निगम को 141करोड़ रुपए की जरूरत है। ध्यान रहे कि यह सभी सड़कें इंदौर विकास योजना 2021 में प्रस्तावित की गई थी। यह विकास योजना 1जनवरी 2008 को लागू हुई थी और 31 दिसंबर 2021 को समाप्त हो गई है। इतने सालों के दौरान भी इस विकास योजना में प्रस्तावित इन सड़कों का निर्माण नहीं हो सका है। वैसे तो विकास योजना के क्रियान्वयन की नोडल एजेंसी इंदौर विकास प्राधिकरण होता है लेकिन प्राधिकरण के द्वारा इन सड़कों का निर्माण का काम नहीं किया गया।
पिछले दिनों नगर निगम और प्राधिकरण के बीच में बनी सहमति के आधार पर इन सड़कों का निर्माण निगम के द्वारा अपने हाथ में लिया गया है। इन सड़कों के निर्माण के लिए नगर निगम के द्वारा 141 करोड़ रुपए का लोन लेने के लिए वित्तीय संस्थानों से आफर बुलवाया गया है। निगम की ओर से एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट जारी करते हुए यह पूछा गया है कि कौन से वित्तीय संस्थान उसे यह लोन देने के लिए तैयार हैं। ऐसे सभी वित्तीय संस्थानों से 3 मार्च से पहले संपूर्ण जानकारी चाही गई है। इस बारे में प्री बीड मीटिंग 25 फरवरी को सुबह 11-30 बजे रखी गई है। निगम के द्वारा यह लोन 10 साल के लिए लिया जा रहा है। जिन सड़कों का निर्माण किया जाना है उसमें से एक सड़क आर ई 2 आधी बनी हुई है, उसका बचा हुआ निर्माण किया जाना है। बाकी दोनों सड़कों का पूर्ण निर्माण किया जाना है।
इंदौर
141 करोड़ का लोन लेगा निगम, बुलाया लोन देने के इच्छुक वित्तीय संस्थानों से आफर
- 17 Feb 2022