इंदौर। बुजुर्ग पिता के सामने हुए हादसे में जवान बेटे की मौत हो गई। दरअसल युवक अपने पिता के साथ 14वंी मंजिल पर पुताई का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक वह अनियंत्रित होकर 14वीं मंजिल से नीचे आ गिरा और उसकी जान चली गई। मामले में जहां लसूडिय़ा पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। वहीं हादसे की सूचना पर पहुंचे पूर्व पार्षद ने हादसे की जांच करते हुए मुआवजे की मांग की है।
पूर्व पार्षद राजू कुवाल के अनुसार महालक्ष्मी नगर में 14 मंजिल मल्टी से गिरकर पुताई करने वाले हरिओम पिता संतराम जौहरी (37) की मौत हो गई। वह अपने पिता के साथ मल्टी में काम कर रहा था। इसी दौरान असंतुलित होकर वह नीचे गिरा और पिता के सामने दम तोड़ा दिया। 70 साल के संतराम ने बताया कि मल्टी का नाम एलाइट एक्स है, जो किसी एनआरआई की बताई जा रही है। हादसे की सूचना पर पूर्व पार्षद राजू कुवाल मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच और मुआवजे की मांग की है। हरिओम के दो बच्चे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर
14वीं मंजिल से गिरे बेटे की मौत
- 08 Jun 2023