Highlights

दिल्ली

15 अगस्वत से पहले हाई अलर्ट पर दिल्ली, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

  • 05 Aug 2022

नई दिल्ली। देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने की तैयारियों के बीच आतंकी हमले के खुफिया अलर्ट पर दिल्ली पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं। 10 पन्नों की खुफिया रिपोर्ट में खास तौर से ड्रोन की मदद से मैग्नेट बम (स्टिकी बम) को सुरक्षा एजेंसियों के वाहनों पर चिपकाकर धमाका करने की आशंका जताई गई है। साथ ही लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे कुख्यात आतंकी संगठन के सक्रिय होने की बात कही गई है
इसके मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती करते हुए ड्रोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। खुफिया इकाइयों का मानना है कि आतंकी मैगनेट बम का इस्तेमाल कर सकते हैं। वे वाहन में मैगनेट बम (स्टिकी बम) जैसे विस्फोटक चिपका सकते हैं, जो ड्रोन की मदद से पहुंचाए जा सकते हैं। इस अलर्ट के बाद एंटी-ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम की लाल किले पर तैनाती कर दी गई है।
साथ ही ड्रोन हमले की आशंका के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने हवा में उड़ने वाली चीजों पर रोक लगाने के साथ ही सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इसके तहत पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से चलने वाले विमान, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के बैटरी से चलने वाले एयरक्राफ्ट, क्वाडॉप्टर्स और पैरा जंपिंग उड़ान पर प्रतिबंध लागू रहेगी। लालकिला के आसपास ड्रोन के संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान