सात लोगों ने कब्जा कर शुरू कर दिया था मकान निर्माण; जारी रहेगा अभियान
इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा 15 करोड़ रु. कीमत की सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर उसे मुक्त किया गया है। यह कार्रवाई एसडीएम जूनी इंदौर घनश्याम धनगर एवं तहसीलदार जगदीश रंधावा द्वारा की गई।
एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि उक्त जमीन शहर के मध्य में स्थित ग्राम खजराना की बेशकीमती भूमि खसरा क्रमांक 442/1 जो किशासन के शहरी सीलिंग के नाम पर दर्ज है। इस पर अजहर पिता सिराजुद्दीन पठान, सफदर पिता गुलाम मोहम्मद, शेख सुलेमान पिता शेख बाबू, परवीन पति लियाकत, सलीम पिता इशाक पटेल, आरिफ पिता नजीर मोहम्मद व भाई पिता मेहबूब द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण नए मकान बनाए जा रहे थे। इनके खिलाफ तहसील कोर्ट में केस दर्ज कर सुनवाई के अवसर दिए गए थे। इसके बाद मंगलवार को यहां से अतिक्रमण हटाकर जमीन को मुक्त किया गया।
इंदौर
15 करोड़ की सरकारी जमीन पर किया अतिक्रमण हटाया
- 20 Dec 2023