इंदौर। एरोड्रम इलाके में मंगलवार को झाडियों में एक नाबालिग लडक़ी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव कई दिन पुराना होने से सड़ चुका था और जानवरों ने शरीर के कुछ अंगों को खा लिया था। पास ही मिली चप्पल और कपड़ों के आधार पर पुलिस ने युवती की पहचान की है। पुलिस का मानना है कि युवती से रेप की बाद उसकी हत्या की गई है।
नाबालिग की पहचान नंदबाग में रहने वाली नाबालिग के रूप में की गई। इस मामले में पुलिस ने कुछ युवकों को भी हिरासत में लिया है। पेशे से मजदूर पिता ने कपड़े और चप्पल देखकर उसकी पहचान 14 साल की बेटी के रूप में की। वह घर से 12 दिसंबर को निकली थी। वापस नहीं आने पर पिता ने बाणगंगा थाने में 13 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जांच अफसर ने फुटेज निकाले तो लडक़ी अकेले कैमरे में जाती दिखाई दे रही थी। इसके 15 दिन बाद उसका शव मिला। बेटी का शव देखकर पिता और परिवार के दूसरे लोग परेशान हो गए। उसकी मां की मौत पहले ही हो चुकी है। नाबालिग की मौत के मामले में रेप के बाद सीधे हत्या की आशंका व्यक्त की गई। युवती के मोबाइल नंबर के आधार पर एक युवक को पकड़ा। उसने अपने और साथियों के बारे में जानकारी दी है। पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा कर सकती है।
इंदौर
15 दिन से लापता नाबालिग का शव मिला
- 28 Dec 2023