हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ के भादरा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले 15 साल के किशोर के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। मसाला फैक्ट्री में बंधक बनाकर इस किशोर को नग्नावस्था में मिर्च पर लेटाया गया। आरोप है कि उसके गुप्तांगों में मिर्च डाली गई, लोहे की रॉड से पिटाई करने के बाद सिगरेट से भी जगह-जगह दागा गया। आरोपियों ने हदें पार करते हुए इसका वीडियो भी बनाया।
अस्पताल में भर्ती किशोर के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस मामले में एसपी प्रीति जैन ने भादरा थाना प्रभारी कविता पूनिया को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि विभागीय कारणों से निलंबित किया गया है। एसपी के मुताबिक, किशोर से पिटाई के मामले में अगर किसी स्तर पर कोताही हुई है, तो जांच की जाएगी।
थाना प्रभारी पर हुई इस कार्रवाई को किशोर के साथ हुई दरिंदगी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में एक युवक को पकड़ा। इस मामले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।
किशोर के पिता के मुताबिक, उसका बेटा 20 सितंबर को घर पर ही था। शाम 5 बजे भादरा निवासी शुभम जांगिड़ पुत्र मुकेश जांगिड़ आया और उसे अपने साथ गाड़ी में बैठाकर कहीं ले गया। वहां पहले से जीतू मानस पुत्र मदनलाल महाजनमौजूद था। करीब एक घंटे बाद उसके बड़े लड़के के पास शुभम का फोन आया।
उसने कहा कि किशोर को मोती पैलेस के पीछे की तरफ कॉलोनी में बंदी बना रखा गया है। उसे जिंदा देखना चाहते हो तो तुरंत हमारे पास आ जाओ। इसके बाद किशोर के पिता अपने बेटे और भतीजे के साथ मौके पर पहुंचे। यहां शुभम जांगिड़, जीतू मानस, मोहित सैनी, नदीम जमाला व तीन अन्य लड़कों ने किशोर को नग्न कर मिर्च पर लेटा रखा था। वह बुरी तरह जख्मी था।
हनुमानगढ़
15 साल के किशोर को नग्न कर रॉड से पीटा, वीडियो भी बनाया
- 24 Sep 2021